कुमारी तेल की मालिस सिरदर्द को दूर करती है। 

तपतराज तेल सिर दर्द दूर करने का घरेलू उपाय है। 

रूद्र तेल भीषण सिर दर्द में उपयोगी है।

भृंगराज तेल आयुर्वेद में सिर दर्द के सहित बालो से सम्ब्नधित समस्या दूर करता है।

सिर गर्म होने के कारण सिर दर्द होने पर हिमांशु तेल की मालिस करने से लाभ होता है।

अत्यंत गर्मी के कारण सिर में दर्द होने पर ब्राह्मी तेल लाभदायी है।

सर्दियों के दिनों में होने वाले सिर दर्द में बादाम तेल लाभदायक है।

पित्तजन्य सिर दर्द में चंदनादि तेल अत्यंत लाभकारी है।

वात और कफ जन्य सिर दर्द में लक्ष्मीविलास तेल की मालिस उपकारक है।

नियमित कनक तेल को माथे और कंजो में लगाने से सिर दर्द ठीक हो जाता है।

सभी प्रकार के सिर दर्द में षडबिन्दु तेल की 3 – 3 बूँद दोनों नाक के छिद्रो में डालने से जल्दी ही सिर दर्द ठीक हो जाता है।