मल में खून आने पर क्या खाना चाहिए ( what to eat if blood in stool in hindi )?

लैट्रिन में खून आना और मल द्वार में दर्द होना, शुरुआती बवासीर के लक्षण माने जाते है। परन्तु लैट्रिन में खून आना केवल बवासीर ही नहीं, बल्कि बहुत से गुदा रोगो में देखी जाती है। जिसमे अक्सर कब्ज के लक्षण भी दिखाई पड़ते है।

जिससे लैट्रिन में कभी-कभी खून आना अथवा अधिकांशतः टॉयलेट से खून आना पेट में गैस बनना देखने को मिलता है। जिसको दूर करने में खानपान विशेष महत्व रखता है। इसलिए जो लोग इस समस्या को झेल रहे है, उन्हें यह जानना आवश्यक है कि लैट्रिन में खून आए तो क्या खाना चाहिए?

Leave a Comment