बवासीर के मस्से हटाने की होम्योपैथिक क्रीम : Best Homeopathic Ointment For Piles

गुदा की रक्तवाहिनियों से रक्त स्राव होना, खूनी बवासीर के लक्षण है। जिसके इलाज के लिए, खूनी बवासीर के घरेलू उपाय आदि बहुत ही गुणकारी है। परन्तु गुदवलियो पर मांस के अंकुर दिखाई पड़ना, मस्से वाली बवासीर के लक्षण है। बवासीर मस्से का होम्योपैथिक इलाज करने के तरीकों में, बवासीर के मस्से हटाने की होम्योपैथिक क्रीम का प्रयोग किया जाता है। बवासीर की होम्योपैथिक क्रीम ( piles homeopathy cream ), बादी और खुनी बवासीर का होम्योपैथिक इलाज करने में बहुत ही फायदेमंद है।

बवासीर के मस्से हटाने की होम्योपैथिक क्रीम

गुदा में पायी जाने वाली बवासीर दो प्रकार की होती है –

  1. शुष्क बवासीर
  2. आर्द्र बवासीर 

बवासीर के जिन मस्सों से, किसी तरह का कोई स्राव नहीं निकलता। उन्हें ही शुष्क अथवा बादी बवासीर कहा जाता है। जिनमे प्राप्त होने वाले लक्षणों को बादी बवासीर के लक्षण कहते है।

गुदा में निकलने वाले ऐसे मस्से, जिनसे रक्त आदि से मिश्रित किसी प्रकार का कोई स्राव स्रावित होता रहता है। उसे ही आर्द्र अथवा खूनी बवासीर कहा जाता है। जिसमे स्राव निकलते रहने के कारण, सदैव गीले बने रहते है। 

जिनको सुखाने के लिए बवासीर के मस्से सुखाने की क्रीम का प्रयोग किया जाता है। उसी तरह पाइल्स के लक्षण को दूर करने के लिए, पाइल्स होम्योपैथिक क्रीम ( piles homeopathic cream ) का उपयोग है।

हालांकि बवासीर के लिए टेबलेट और बवासीर का कैप्सूल दोनों प्रकार की बवासिरो में लाभदाई है। जिससे इनका उपयोग बवासीर के उपचार में किया जाता है।

बवासीर का होम्योपैथिक ऑइंटमेंट ( homeopathic ointment for piles )

होम्योपैथी में बवासीर को दूर करने के लिए, एस्कुलस को प्रधान दवा माना गया है। जिसमे बवासीर में होने वाले अधिकांश लक्षण पाए जाते है। जिसके कारण होम्योपैथी में, इसे बवासीर की गारंटी की दवा माना जाता है। परन्तु होम्योपैथिक दवा का उपयोग, रोग और औषधि के सादृश्य लक्षण के मिलने पर करने का विधान है। जिसके कारण इन दवाओं के चयन में, व्यक्तिगत रोग लक्षणों के आकलन की आवश्यकता पड़ती है।  

जिसका अधिकतम हिस्सा होम्योपैथिक सिद्धांतो के अनुसार बनी, एस्कुलस दवा अकेले ही पूरा कर देती है। जिसके कारण एस्कुलस ऑइंटमेंट ( aesculus Ointment ) को, पाइल्स का सबसे अच्छा क्रीम ( best homeopathic cream for piles ) कहा गया है। 

टोपी एस्कूलस क्रीम ( Topi Aesculas Cream )

Topi Aesculas Cream

यह डब्लू एस आई कम्पनी द्वारा बनाई गई, बवासीर की कमाल की दवा है। जिसमे मुख्य अवयव के रूप में क्रीम बेस के साथ एस्कुलस को डाला गया है। जिससे इसे बवासीर का एस्कुलस ऑइंटमेंट ( aesculus ointment for piles in hindi ) कहते है।

यह बवासीर के मस्सों को सुखाने और हटाने, दोनों कार्यो में प्रभावी है। जिससे इसका प्रयोग करने से, बवासीर के बड़े मस्से सिकुड़ने लगते है। इसके साथ इन मस्सों में होने वाले दर्द, सूजन और खुजली में भी लाभ करता है।

बवासीर के कारण गुदा में होने वाली जलन को दूर करने वाला इसका विशेष गुण है। जिसके कारण यह बहुत ही रहस्यमयी ढंग से, बवासीर की कठिनाइयों को दूर करती है। इसके और गुण नीचे बताये गए है –

BUY NOW 

एस बी एल एस्कूलस ऑइंटमेंट ( SBL Aesculas ointment )

aesculas ointment

यह एस बी एल कम्पनी की बनी हुई, बहुत ही बढ़िया दवा है। यह एस्कुलस नामक दवा से बनायी गई है। जिससे यह बवासीर में होने वाली, सभी समस्याओ में हितकारी है। जिसके कारण इसको होम्योपैथिक जगत में, बवासीर की क्रीम ( cream for piles ) कहते है।

इसका इस्तेमाल करने से गुदा में होने वाली खुजली, दर्द, सूजन और जलन से राहत मिलती है। इसके साथ यह मलत्याग में होने वाली कठिनाई को भी दूर करता है। जिसकी विस्तार से चर्चा नीचे की गई है।

BUY NOW

एस बी एल एफ पी ऑइंटमेंट एवं जेल ( SBL FP Ointment & Gel )

SBL FP Ointment & Gel

होम्योपैथी की जानी मानी कम्पनी के द्वार बनायी गई, बवासीर में बहुत ही उपकारी दवा है। यह ऑइंटमेंट और जेल दोनों ही रूपों में आती है। जिसके कारण इसे एस बी एल की कॉम्बो पाइल केयर क्रीम कहते है। यह पाइल्स की अनेक परेशानियों को अकेले ही दूर करती है। जिससे इसे होम्योपैथी की पाइल्स के लिए क्रीम ( cream for piles ) कहते है।

बवासीर में होने वाले गांठो को गलाने, कड़े और सूखे मस्सों को सौम्य और नरम बनाने में बहुत ही लाभकारी है। जिसे नियमित रूप से लगाने से, बवासीर के दर्द, खुजली एवं जलन में बहुत ही लाभदायी है। इसके अतिरिक्त लक्षण निम्न है –   

BUY NOW

एस्कुलस ऑइंटमेंट का उपयोग ( aesculus ointment uses in hindi )

होम्योपैथी की एस्कुलस हिप्पोकैस्टेनम दवा, बवासीर में पाए जाने वाले लक्षणों पर चमत्कारी ढंग से काम करती है। यह बवासीर के कारण गुदा में आयी विविध परेशानियों में लाभ करती है –

  • बवासीर की रक्तवाहिनियों के सूजे हुए मस्सों पर लाभकारी है।
  • खून से भरकर फूले हुए मस्सों से खून को बाहर निकालने में मदद करती है।
  • बवासीर के कड़े, सूखे एवं चुभते हुए मस्सों में लाभ दाई है।
  • गुदा की बवासीर के मस्सों को, नमी युक्त एवं नरम बनाये रखती है। 
  • बवासीर के मस्सों में होने वाले दर्द से राहत देती है।
  • गुदा से होने वाले स्राव में लाभ करती है।
  • गुदा में होने वाले सूजन को कम करने में मदद करती है।
  • बवासीर के मस्सों में होने वाली खुजली को मिटाती है।
  • मलत्याग के समय होने वाली परेशानी को कम करती है।
  • मलत्याग के बाद होने वाले गुदास्राव में उपकारी है। 
  • गुदा में होने वाले तीव्र जलन को कम करती है।
  • गुदा पर होने वाले संक्रमण से बचाव करती है।  
  • कड़े मल के कारण गुदा में बनने घाव को भरती है, आदि। 

उपसंहार : 

बवासीर के मस्से हटाने की होम्योपैथिक क्रीम बहुत ही उपकारी है। जिसका इस्तेमाल करने से बवासीर के मस्से सूखकर पिचक जाते है। जो समय के साथ झड़ भी जाते है। बवासीर की होम्योपैथिक क्रीम, बवासीर मस्से का होम्योपैथिक इलाज है। जिसका उपयोग मस्से वाली और खूनी, दोनों तरह की बवासीर में होता है।  

खुनी बवासीर का होम्योपैथिक इलाज करने में, होम्योपैथिक क्रीम बहुत ही गुणकारी और उपकारी है। यह न केवल बवासीर के मस्सों से राहत दिलाता है। बल्कि बवासीर रोग में होने वाली समस्याओ का भी निवारण करता है। परन्तु बवासीर के पूर्ण उपचार के लिए औषधि उपचारो के अतिरिक्त, आहार – विहार का परहेज करना आवश्यक है।  

ध्यान रहे : बवासीर क्रीमों का केवल बाहरी उपयोग ही किया जाता है। इसके साथ गुदीय त्वचा में किसी प्रकार की जलन आदि की समस्या होने पर चिकित्सीय परामर्श अवश्य ले।  

1 thought on “बवासीर के मस्से हटाने की होम्योपैथिक क्रीम : Best Homeopathic Ointment For Piles”

Leave a Comment