बवासीर के लिए टेबलेट : Best Tablets For Piles

बिना सर्जरी बवासीर का इलाज करने के लिए, बवासीर की टेबलेट का उपयोग किया जाता है। जिसे बोलचाल की भाषा में बवासीर की दवा भी कहा जाता है। पर बवासीर के लक्षण के बिना, बवासीर को कैसे ठीक कर सकते है? इसलिए बवासीर में आमतौर पर मिलने वाले लक्षणों के आधार पर, बवासीर के लिए टेबलेट ( tablets for piles ) का प्रयोग किया जाता है। जिसके कारण यह गुदा में, निकलने वाले मस्सो की तकलीफ और दर्द दूर करने में अपना असर दिखाती है। 

बवासीर के लिए टेबलेट 

आमतौर पर गुदा में निकलने वाले मस्से, पाइल्स के लक्षण कहलाते है। जिसके होने पर गुदा में सूजन और दर्द की समस्या खड़ी हो जाती है। जिससे रोगी की दैनिक गतिविधियां प्रभावित होती है। जिनसे राहत दिलाने में पाइल्स टेबलेट ( piles tablet ) सहायक है।

बवासीर के मस्से महिलाओ और पुरुषो दोनों को, गुदा के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर हो सकते है। जिनमे से कुछ मस्सो से खून रिसता है और कुछ से नहीं रिसता। जिनके आधार पर इन्हे खूनी और बादी बवासीर के लक्षण कहा जाता है। जिसमे होने वाली समस्याओ से, बवासीर टैबलेट ( bawasir tablet ) छुटकारा दिलाने में मददगार है। 

Table of Contents

बवासीर कैसा होता है ( bavasir kaisa hota hai )

अर्श रोग का अर्थ मल वाही स्रोतों के मार्ग में मांस के अंकुर निकल आना है। लेकिन जब यह गुदा द्वार या गुद मार्ग में पाया जाता है। तब गुदांकुर कहलाता है। जिसका कारण लम्बाई में फैली, गुद मार्ग की शिराओ का खून जमकर फूल जाना है। जो देहगत असंतुलित दोषो के कारण, विभिन्न आकार और रंग की हो सकती है।

बवासीर के यह मासांकुर गुदा के बाहर एवं अंदर, दोनों स्थानों पर पाए जाते है। फिर चाहे वह स्त्री हो या पुरुष। अंतर केवल शारीरिक रचना का है। जिसके कारण पुरुष बवासीर के लक्षण महिलाओ से अलग पाए जाते है। 

महिलाओ की गर्भावस्था के समय, महिला बवासीर के लक्षण देखे जाते है। जो प्रसव आदि हो जाने पर बिना हेमोर्रोइड्स टेबलेट ( hemorrhoids tablet ) के ही समाप्त हो जाते है। जिसके होने का कारण गर्भ का विकसित होना माना जाता है। किन्तु ऐसी महिलाओ को यह अधिक पीड़ा पहुंचाते है। जिनमे यह लक्षण गर्भकाल के पूर्व देखे जाते है।

बेस्ट टेबलेट्स फॉर पाइल्स ( best tablets for piles )

हालांकि बवासीर का उपचार करने के आज बहुत से उपाय है। जिनमे बवासीर के घरेलू उपाय अत्यधिक अपनाये जाने वाले है। लेकिन इसके लिए दवाओं को, पत्थर आदि पर पीसना पड़ता है। इसके बाद इसका विधि पूर्वक उपयोग करना होता है। आजकल की दौड़ भाग वाली जीवनशैली में लोग थके मादे होते है। जिसके कारण इनको लेने में भी आलस्य देखा जाता है। 

जबकि आयुर्वेद आदि में बवासीर की गांरटी की दवाई बताई गयी है। जो विधि पूर्वक लेने पर अत्यंत गुणकारी है। यह गुदा के अंदर और बाहर दोनों और की बवासीर को मिटाने में सक्षम है। फिर भी आज का आदमी मेल पाइल्स टेबलेट्स ( male piles tablets ) खोजता है। जबकि किसी भी रोग की चिकित्सा लक्षणों के आधार पर होती है। न कि स्त्री या पुरुष के आधार पर। 

इसके कारण आज बवासीर की टेबलेट ( piles ki tablet ) से, पाइल्स का इलाज बेस्ट पाइल्स ट्रीटमेंट ( best piles treatment ) कहलाता है। जिसके कारण लोग बवासीर के लिए टेबलेट बताइए की बात करते है। जिनका उद्देश्य पाइल्स टेबलेट का नाम ( piles tablet name ) जानना होता है। 

आज के समय में बवासीर की दवाई बनाने वाली दुनिया भर की कम्पनिया है। जिन्हे पाइल्स मेडिसिन के नाम से जाना जाता है। भारत में सबसे बढ़िया बवासीर की टेबलेट्स ( best tablets for piles in india ) निम्न है –

1) डॉ पाइल्स फ्री टेबलेट ( dr piles free Tablet )

डॉ पाइल्स फ्री टेबलेट
स्किन रेंज से लिया गया चित्र

डॉ पाइल्स फ्री ( doctor piles free ) बवासीर की आयुर्वेदिक दवा है। जिसका इस्तेमाल बवासीर के कारण घटी हुई, जीवनीशक्ति को बढ़ाने के लिए किया जाता है। यह स्थिति आमतौर पर तब खड़ी होती है। जब शरीर में वात और पित्त दोष का संतुलन बिगड़ जाता है। जिनसे विभिन्न प्रकार की पाचन सम्बन्धी विकार होने लगते है।

यह औषधि बवासीर में पाए जाने वाले दोषो को संतुलित करती हुई, शरीर की पाचक अग्नि को बढ़ाती है। जिसका निर्माण निम्न औषधियों के मिश्रण से किया गया है –

तमरा भस्म : यह कब्ज और आई बी एस को कम करता है।    

कुटज : गुदा या मलाशय क्षेत्र में रक्त वाहिकाओं के सिकुड़ने से खून निकलने की समस्या को दूर करता है। 

नागकेसर : बवासीर के मस्सो की सूजन और खून रिसने की समस्या को ठीककर, इसे सुखाने में मदद करता है।   

विडंग : वात दोष का प्रबंधन करता है। 

डॉ पाइल्स फ्री का उपयोग ( dr piles free uses in hindi )

यह पाइल्स में बहुत उपयोगी पाइल्स टेबलेट्स ( piles tablets ) है। जिसका उपयोग निम्न समस्याओ में किया जाता है – 

  • रक्तस्राव को प्रभावी रूप से नियंत्रित करती है
  • बवासीर के कारण गुदा में आयी सूजन को कम करती है।
  • बवासीर के मस्से में होने वाले दर्द को कम करती है। पाचन में सुधार लाती है
  • शरीर को डिटॉक्सीफाई करती है 
  • दोषो को संतुलित रखती है कोई विशेष देखभाल की आवश्यकता नहीं 
  • लम्बे समय तक लेने में कोई परेशानी नहीं। 

2) पाइल्स क्योर टेबलेट ( piles cure tablets ) 

piles cure tablets
फ्लिपकार्ट हेल्थ प्लस से लिया गया चित्र

पाइल्स क्योर टेबलेट में प्राकृतिक जड़ी बूटिया जैसे – हरिद्रा और पिप्पली डाली गई है। जो बवासीर के लक्षणों को शांत करने में सहायक है। 

हरिद्रा : यह पाचन में सुधार और आंतो की सफाई में मददगार है। जिससे चयापचयी प्रक्रियाओं की दर बढ़ जाती है। इससे बवासीर की सूजन कम करने, और पेट में बनने वाली गैस को खत्म करने में सहायता करती है।   

पिप्पली : यह कब्ज और पाचन सम्बन्धी विकारो को ठीक करता है। जिससे यह सूजन और एनोरेक्सिया को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसके साथ मलाशय की आंतरिक दीवार पर होने वाली, जलन को भी रोकता है। 

पाइल्स क्योर टेबलेट का उपयोग ( piles cure tablet uses )

इन्ही विशेषताओं के कारण पाइल्स क्योर ( piles cure ) को, बढ़िया पाइल्स की टेबलेट ( tablet for piles ) कहा गया है। जिसके सेवन से बवासीर में निम्न लाभ मिलता है –

  • बवासीर के सूजन को कम करती है।
  • बवासीर के जलन को शांत करती है। 
  • बवासीर के दर्द को कम करती है। 
  • पेट को साफ रखती है। जिससे अपच जैसी समस्याए नहीं होती। 

3) पाइल्स सॉफ्ट टेबलेट ( piles soft tablet )

पाइल्स सॉफ्ट ( piles soft ) चंडीगढ़ आयुर्वेद सेंटर द्वारा बनाई गई दवा है। यह हर्बो मिनरल और पूरी तरह से आयुर्वेदिक फ़ार्मुलेसशन से तैयार की गई है। पाइल्स सॉफ्ट 100% प्राकृतिक और सुरक्षित है। इसमें 650 मिग्रा रीठे के छिलके को, गाय के दूध में शुद्ध करके मिलाया गया है।

इन टेबलेट के निर्माण में उपयोग होने वाली जड़ी – बूटियों में सूजन – रोधी, एंटीऑक्सीडेंट और रेचक गुण पाए जाते है। जिससे यह आपके मल को नरम कर, कब्ज को रोकने में सहायता करता है। इसके अतिरिक्त यह खूनी बवासीर में भी प्रभावी, एवं शौच के समय होने होने वाले दर्द को भी कम करता है।  

पाइल्स सॉफ्ट टेबलेट का उपयोग ( piles soft tablet uses )

इसके निम्नलिखित उपयोग है –

  • खूनी बवासीर में उपयोगी है।
  • कब्ज को रोकता है। 
  • रेचक ( लैक्सेटिव ) की तरह कार्य करता है।
  • फिशर और फिस्टुला में उपयोगी है। 

4) नो पाइल्स टेबलेट ( no piles tablets )

नो पाइल्स ( no piles ) अंदरूनी और बाहरी बवासीर के बहुत ही गुणकारी दवा है। जिसको गेरू, गुरबेल सत्व और अर्श कुठार रस को मिलाकर बनाया गया है। जिससे यह कब्जियत को दूर करने के साथ, बवासीर में होने वाली तकलीफो को भी दूर करता है। जैसे – बवासीर से खून निकलना, खुजली और दर्द होना आदि। 

नोपाइल ( nopile ) का एनालेजिक गुण, दो महत्वपूर्ण कार्य करता है। पहला बवासीर की दर्द को दूर करता है, और दूसरा मल को बाहर निकालने में भी मददगार है। नो पाइल्स टेबलेट ( no piles tablet ) द्वितीयक माइक्रोबियल संक्रमण को रोकता है। जिसके कारण इसको रोगाणुरोधी भी कहा जाता है। इसलिए इसे पाइल्स बेस्ट टेबलेट ( piles best tablet ) कहा जाता है।  

नो पाइल्स टेबलेट का उपयोग ( no piles tablet uses )

  • खूनी बवासीर में लाभ करता है।
  • बादी बवासीर  में गुणकारी है।
  • गुदा की दरारों को कम करता है।
  • बार- बार बवासीर होने की पुनरावृत्ति को रोकता है। 

5) पाइल्स गो टेबलेट ( piles go tablet )

पाइल्स गो ( piles go ) हरस, मस्सा, भगंदर और गुदा विकारो में उपयोगी है। जिससे इसको बेस्ट पाइल्स टेबलेट ( best piles tablet ) कहा जाता है। इसको कुछ लोग गो पाइल्स ( go piles ) से भी जानते है। इसको भी बवासीर से सम्बंधित शिकायतों को दूर करने में प्रयोग करते है। 

6) डॉ वैद्य पाइल्स केयर टेबलेट ( dr vaidya’s piles care tablet ) 

डॉ वैद्य पाइल्स टेबलेट ( dr vaidya’s piles tablet ) बवासीर की उपयोगी औषधि है। जो अब कैप्सूल में भी उपलब्ध है। डॉ वैद्य पाइल्स ( dr vaidya piles ) को बनाने में, बवासीर के दर्द और पाचन समस्याओ को दूर करने के गुण है। जिससे यह प्रसिद्द बवासीर टेबलेट नामो ( piles tablets names ) में से एक है।  

यह सिरप में भी उपलब्ध है। जो पाइल्स केयर सिरप ( piles care syrup ) के नाम से जानी जाती है। यह डॉ मंत्रा ( dr mantra ) के द्वारा बनाई गई है। जो बवासीर की समस्याओ में लाभ करती है।  

7) हमदर्द पाइल्स टेबलेट ( hamdard piles tablet )  

हमदर्द की पाइल्स टेबलेट खूनी और बादी बवासिरो के लिए भिन्न है। जिसके कारण इसके नाम भी अलग – अलग है। इसलिए जिस प्रकार हमदर्द हब्बे बवासीर बादी ( hamdard habbe bawaseer badi ) बादी बवासीर के लक्षणों में उपयोगी है। उसी तरह हमदर्द हब्बे बवासीर खूनी ( hamdard habbe bawaseer khooni ) खूनी बवासीर के लक्षणों को मिटाता है। यह हब्बे बवासीर खूनी का उपयोग ( habbe bawaseer khooni uses in hindi ) है।

बवासीर के लिए टेबलेट patanjali ( patanjali piles tablet )

गुदा में निकलने वाले अंकुर को हटाने के लिए, पतंजलि में अनेको औषधिया है। जिन्हे बवासीर की दवा पतंजलि आदि नामो से जाना जाता है। परन्तु आधुनिक दृष्टिकोण से आयुर्वेदिक वाटियो को ही टेबलेट आदि के नाम से जाना जाता है। 

अर्शकल्प वटी या टेबलेट : बवासीर के लक्षणों पर काम करने वाली, पतंजलि की श्रेष्ठ औषधि है। जिसके सेवन से बवासीर की बहुत सी परेशानियों से छुटकारा मिलता है। यह गुदामार्ग और गुदाद्वार में होने वाली सूजन और जलन को दूर करती है। इसके साथ पाचन समस्याओ को दूर कर, मल का भेदन करते है। जिससे मल आसानी से पेट निकलने के लिए प्रवृत्त होता है। जिसके कारण यह सबसे बढ़िया बवासीर के लिए टेबलेट ( best tablet for piles ) में से एक है। 

उपसंहार :

गुदा की शिराओ में खून जमने से निकलने वाले, अंकुरों को खत्म करने के लिए अनेको विधिया है। जिसमे से औषधि उपचार एक है। इसमें भी बवासीर के लिए टेबलेट का प्रयोग किया जाता है। जो बवासीर की दवा है। यह आयुर्वेदिक होने से बवासीर का सिरप के जैसे लाभ करती है। वही दवोपचार की पद्धति में पेन किलर और एंटी बायोटिक दवाइयों का भी प्रयोग होता है। जिसको बवासीर की टेबलेट के नाम से ही लोग जानते है।   

ध्यान रहे : किसी भी दवा का उपयोग विशेषज्ञीय परामर्श के बिना न करे। 

FAQ

बवासीर के लिए कौन सा टेबलेट खाना चाहिए?

वैद्यनाथ की सिडपाइल्स बवासीर की उपयोगी दवा है। जिसका इस्तेमाल करने से बवासीर की सभी परेशानियों में लाभ देखा गया है। 

पाइलेक्स टेबलेट बवासीर के लिए अच्छा है?

हिमालया की पिलेक्स टेबलेट बवासीर में बहुत उपयोगी है। यह बवासीर से सम्बंधित, सभी प्रकार की समस्याओ में कारगार मानी गई है। 

बवासीर के लिए टेबलेट कौन सी है?

बवासीर को दूर करने में, आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दोनों प्रकार के टेबलेट का प्रयोग होता है। आयुर्वेद में हिलालाया की पिलेक्स आदि को असरकारी माना गया है। वही बवासीर में एंटी बायोटिक और पेन किलर भी असरकारी है। 

1 thought on “बवासीर के लिए टेबलेट : Best Tablets For Piles”

Leave a Comment