बवासीर का कैप्सूल : Best Capsule For Piles

बिना ऑपरेशन बवासीर का उपचार करने के लिए, बवासीर के लिए टेबलेट और बवासीर कैप्सूल ( piles capsule ) का प्रयोग किया जाता है। बवासीर का कैप्सूल ( capsule for piles ), बवासीर से होने वाली सभी परेशानियों में लाभकारी है। जिसमे अर्शकल्प कैप्सूल बवासीर के लिए ज्यादातर उपयोग में लाया जाता है। 

बवासीर का कैप्सूल  

बवासीर गुदा के शिरा में खून के जमने से होने वाला रोग है। जिसके हो जाने पर गुदा द्वार पर, गुद मार्ग में अथवा दोनों जगहों पर मांस के मस्से निकल आते है। जिससे गुदा द्वार पर सूजन और दरार देखी जाती है।  जिसे बवासीर के लक्षणों में गिना जाता है।

आयुर्वेद में गुदा पर निकलने वाले अंकुरों को गुदांकुर कहा गया है। जिसे आज की चिकित्सीय भाषा में,  पाइल्स अथवा बवासीर के नाम से जाना जाता है। जिससे होने वाली तकलीफो को दूर करने में, बवासीर कैप्सूल ( bawasir capsule ) का प्रयोग अब होने लगा है। जबकि पाइल्स का इलाज करने में, बवासीर के घरेलू उपाय बहुत ही गुणकारी है। 

बवासीर के लिए कैप्सूल ( best capsule for pails )

मानव गुदा में होने वाली बवासीर दो प्रकार की देखी जाती है –

  • बादी बवासीर या मस्से वाली बवासीर
  • खूनी बवासीर

गुदा में निकलने वाले ऐसे मस्से जो आकार में बड़े, कड़े, खुरदरे, मोठे, चिकने, काले अथवा सफ़ेद रंग के होते है। जिनमे बहुत ही तीव्र चुभन का दर्द रहे अथवा किसी तरह का दर्द न हो। लेकिन किसी भी प्रकार का स्राव भी न निकले, तो उन्हें बादी बवासीर के लक्षण कहा जाता है। 

वही आकार में छोटे, फटे हुए, हरे या पीले रंग के जलनकारी और रक्तस्राव युक्त बवासीर को खूनी बवासीर के लक्षण कहा जाता है। जिसमे पित्त दोष की प्रगल्भता और खून को देखकर, घबराहट और बेचैनी की समस्या आम तौर पर रोगियों में देखी जाती है। 

शारीरिक संरचना में भेद होने से, बवासीर के लक्षणों में विविधता देखी जाती है। जिससे पुरुष बवासीर का इलाज, पुरुष बवासीर के लक्षण के आधार पर होता है। जबकि महिला बवासीर का इलाज, महिला बवासीर के लक्षण के अनुसार किया जाता है। जिससे राहत दिलाने में बवासीर कैप्सूल ( bawaseer capsule ) का इस्तेमाल होता है। 

बवासीर से मिलने वाले लक्षण के आधार पर, बवासीर के कैप्सूल का प्रयोग किया जाता है। कुछ जाने माने बवासीर का आयुर्वेदिक कैप्सूल ( ayurvedic capsules for piles ) निम्न है – 

1) अर्शकल्प कैप्सूल ( arshkalp capsules )

arshkalp capsules
अमेजन से लिया गया चित्र

वैद्यऋषी लैबोरेट्रीज द्वारा से बनी, अर्शकल्प कैप्सूल बवासीर के लिए उपयोग किया जाता है। यह गुदा और मलाशय के निचले भाग में होने वाली सूजन से राहत दिलाने में सहायक है। बवासीर के ये मस्से गुदा की त्वचा, या उसके आसपास की त्वचा में विकसित होते है। जिसके कारण यह बहुत ही दुखदायी होते है। 

अर्शकल्प कैप्सूल की सामग्री : 

  1. नीम
  2. काली मिर्च 
  3. नागकेसर
  4. चित्रक
  5. दारू हल्दी
  6. मेहदी
  7. वचा

अर्शहर कैप्सूल के फायदे 

  • बवासीर के दर्द, सूजन, जलन और खुजली से राहत दिलाती है।
  • बवासीर से होने वाली रक्तस्राव को कम करने में मदद करती है।
  • बवासीर के मस्से में होने वाले स्राव को सुखाती है।
  • पाचन की समस्या जैसे खट्टी डकार आदि में प्रभावी है।
  • कब्ज को मिटाने और सूखे मल को सुखाने में कारगर है। 
  • बादी और खूनी दोनों प्रकार के बवासीर में उपयोगी है।
  • फिशर के लिए भी उपकारी है।

2) पाइल्स गो कैप्सूल ( piles go capsules )

piles go capsules
अमेजन से लिया गया चित्र

पाइल्स गो कैप्सूल ( piles go capsule ) बवासीर की आयुर्वेदिक दवा है। जिसका इस्तेमाल बवासीर से, सम्बंधित समस्याओ को दूर करने में किया जाता है। बवासीर कब्ज, पेट की समस्या एवं गर्भावस्था आदि कारण से होता है। जिसमे यह बहुत ही असरकारी है।  

पाइल्स गो कैप्सूल के उपयोग ( piles go capsules uses )

  • बवासीर के कारण गुदा में आई सूजन को कम करती है।
  • बवासीर के दर्द को नियंत्रित करती है। 
  • गुदा में बवासीर के मस्सो में रगड़ लगने से बने, घाव को सुखाती है। 
  • गुदा की जलन और खुजली को मिटाती है। 
  • अपच और कब्ज जैसी समस्याओ को ठीक करने में मददगार है। 

3) डॉ वैद्य पाइल्स केयर कैप्सूल ( dr vaidya’s piles care capsule )

डॉ वैद्य पाइल्स केयर न्यू ऐज आयुर्वेद द्वारा बना, पाइल्स आयुर्वेदिक कैप्सूल ( piles ayurvedic capsule ) है। जिसको आयुर्वेद की जानी मानी औषधियों से बनाया गया है। जो बवासीर की आयुर्वेदिक टेबलेट के रूप में भी है। जिसे पाइल्स टेबलेट या टेबलेट पाइल्स ( tablet piles ) के नाम से जाना जाता है। 

सामग्री : 

  • नागकेसर
  • महानिम्ब
  • हरीतकी
  • त्रिफला गुगुल 

उपयोग : 

  • बवासीर में खून जाने की समस्या को 7 – 10 दिन में नियंत्रित करता है।
  • बवासीर के दर्द और सूजन से 10 – 15 दिन में राहत दिलाता है।
  • बवासीर की कब्ज को 2- 5 दिन में दूर करता है।
  • 15 – 20 दिन में बवासीर में मस्सो को सिकोड़कर सुखाने में मदद करता है।  

4) गो पाइल्स कैप्सूल ( go piles capsule )

यह अल्ट्रा हेल्थ केयर की बनी हुई दवाई है। जिसे अल्ट्रा हेल्थ केयर गो पाइल्स भी कहते है। यह पूर्णतया आयुर्वेदिक दवा है। जिसका इस्तेमाल बवासीर या पाइल्स के उपचार के लिए किया जाता है।

सामाग्रियां :

  • आंवला 
  • गिलोय
  • हरीतकी
  • कचनार
  • छुई मुई
  • नागकेशर
  • बहेड़ा, आदि।  

उपयोग :

  • जीवित कोशिकाओं में मुक्त कणों के कारण होने वाले आक्सीकरण को रोकता है।
  • पाचन तंत्र में सुधार लाकर भूख को बढ़ाता है।
  • प्रतिरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाता है। जिससे कब्ज के कारण होने वाली बवासीर में लाभ मिलता है।
  • यह प्राकृतिक रूप से बवासीर के दर्द को, कम करने में मदद करता है।
  • बवासीर में होने वाले रक्तस्राव पर प्रभावी रूप से काम करता है।
  • गुदा में होने वाली जलन, सूजन और खुजली को मिटाता है। 

5) पाइल्स ऑफ कैप्सूल ( piles off capsules )

piles off capsules
अमेजन छायाचित्र

यह प्लेनेट आयुर्वेदा की पाइल ऑफ ( Planet Ayurveda Pile Off Capsule ) बवासीर कैप्सूल ( bavasir capsule ) है। जो पाइल्स का इलाज करने में उपयोग की जाती है। यह कैप्सूल आयुर्वेद की शक्तिशाली जड़ी – बूटियों को मिलाकर बनाई गई है। जिससे यह बवासीर से छुटकारा दिलाने में सहायक है। यह बवासीर का उपचार करने में मदद करता है। जिससे सर्जरी की संभावना कम हो सकती है। यह खूनी और बादी बवासीर के सहित सभी प्रकार की बवासीर में लाभकारी है। 

सामाग्री :

  • हरिद्रा
  • त्रिकटु
  • सज्जी खार
  • नागकेसर
  • छोटी हरण 

उपयोग :

  • बवासीर के मस्सों को सुखाने में मदद करता है।
  • बवासीर की सूजन को कम करने में सहायक है।
  • मलाशय या उसके आस – पास बढ़ी हुई अथवा उभरी हुई शिराओ को ठीक करने में मदद करता है। जिनमे रक्तस्राव के साथ तीव्र खुजली और जलन होती है।
  • मलत्याग के दौरान दर्द, खुजली और जलन कम करने में सहायक है।
  • बवासीर से जुडी पुरानी कब्ज में राहत दिलाता है।
  • मलत्याग को नियमित करने में मदद करता है। 

6) पाइल्स क्योर कैप्सूल ( piles cure capsule )

पाइल्स क्योर बवासीर और गुदा फिसर की आयुर्वेदिक कैप्सूल है। जो सभी प्रकार की बवासीर और गुदा से सम्बंधित विकारो में उपयोगी है। यह मुख्य रूप से गुदा की फूली हुई, शिराओ अथवा उभारो पर अच्छा असर दिखाती है। जिसका मूल कारण इसमें डाली गई औषधियों के स्वाभाविक गुण है। जो बवासीर के उपचार में मदद करती है। 

सामग्री :

  • हरीतकी अर्क
  • जिमीकंद अर्क
  • खस अर्क
  • विभीतकी अर्क, आदि।

पाइल्स क्योर कैप्सूल का उपयोग 

  • बवासीर की रक्त कोशिकाओं को संकुचित करती है।
  • बवासीर के मस्सों से निकलने वाले रक्त स्राव और मवाज को रोकती है।
  • पाचन में सुधार लाकर, भूख को बढ़ाती है।
  • बवासीर में होने वाले घाव को भरती है। 

7) पाइल्स फ्री कैप्सूल ( piles free capsule )

यह आयुष से प्रमाणित बवासीर की आयुर्वेदिक कैप्सूल है। जो बवासीर और फिसर में बहुत ही लाभकारी है। यह गुदा में होने वाले घाव, मस्सो के स्राव आदि को कम करती है। जिससे बवासीर के मस्से सूखने लगते है।  जो डॉ पाइल्स फ्री के नाम से किट के रूप में उपलब्ध है। जिसमे बवासीर का कैप्सूल, पाउडर और तेल है। जिसका प्रयोग बवासीर की परेशानियों को दूर करने में किया जाता है।  

डॉ पाइल्स फ्री कैप्सूल का उपयोग 

  • इसका उपयोग खूनी और बादी दोनों प्रकार की बवासीर में किया जाता है।
  • यह बवासीर में मस्सों को सुखाने का काम करती है।
  • बवासीर के मस्सों से निकलने वाले स्राव को रोकने में सहायक है। 
  • बवासीर के कारण होने वाली चुभन और जलन को दूर करने में सहायक है।  

8) नो पाइल्स कैप्सूल ( no piles capsule )

यह आयुर्वेदिक कैप्सूल अंदरूनी और बाहरी, बवासीर का प्रबंधन करने के लिए किया जाता है। जिसमे आयुर्वेद की मशहूर अर्शकुठार रस का उपयोग किया गया है। जो बवासीर पर परम उपकारी है।   

सामग्री :

  • सुवर्णा गेरु,
  • गुलवेल सत्व
  • अर्शकुठार रस आदि शामिल हैं।

नो पाइल्स कैप्सूल के उपयोग ( no piles capsule uses in hindi )

नो पाइल्स कैप्सूल के फायदे निम्नलिखित है –

  • यह मलाशय में होने वाले रक्तस्राव, खुजली और दर्द से राहत देते है।
  • बवासीर से जुडी हुई कब्ज को ठीक करने में लाभकारी है।
  • इसका एनालेजिक गुण मल का उत्सर्जन करता है। जिससे बवासीर के दर्द में राहत मिलती है।
  • यह संक्रमण को दूर करने के कारण रोगाणुरोधी है। 

उपसंहार : 

बवासीर का उपचार करने का एक उपाय, बवासीर का कैप्सूल है। जो आज अनेक नामो से बाजारों में उपलब्ध है। बवासीर कैप्सूल का सेवन करने से, बवासीर की बहुत सी परेशानियों में लाभ होता है। जिसमे एंटी पाइल्स कैप्सूल ( anti piles capsules ), पाइलेक्स कैप्सूल ( pilex capsule ), जॉली बवासीर कैप्सूल आदि है। जो पाइल्स कैप्सूल आयुर्वेदिक ( piles capsule ayurvedic ) है। जैसे – एंटी पाइल्स टेबलेट ( anti piles tablet ) आयुर्वेदिक औषधियों से बनी है। 

हालांकि आजकल अर्शकल्प कैप्सूल बवासीर के लिए अधिक उपयोग की जाती है। लेकिन बवासीर उपयोगों के लिए हिलो कैप्सूल और स्मूथ कैप्सूल फॉर पाइल्स भी अर्श कल्याण कैप्सूल के फायदे जैसी है।

ध्यान रहे : किसी भी दवा का उपयोग दवा के पैकेट पर लिखे, सावधानियों एवं नियमो के अनुसार ही करे। 

1 thought on “बवासीर का कैप्सूल : Best Capsule For Piles”

Leave a Comment